दिवंगत महिला दारोगा संध्या टोपनो को नम आंखों से दी गयी अंतिम विदाई

Posted on by admin

राँची : दिवंगत महिला दारोगा संध्या टोपनो को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई. आज सुबह चर्च में संध्या के नामित प्रार्थना सभा आयोजित की गई. इसके बाद दिवंगत सब इंस्पेक्टर संध्या को सिंह मोड़ स्थित क्रिमेटोरियम कब्रिस्तान में दफनाया गया. बड़ी संख्या में विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित हुए. सभी ने नम आंखों से संध्या को विदाई दी.

मालूम हो कि तुपुदाना थाने में पदस्थापित 2018 बैच की दरोगा संध्या टोपनो की पशु तस्करों ने पिकअप वैन से कुचल कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने पिकअप वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, पुलिस पिकअप वैन पर सवार तस्करों को अभी तक नहीं पकड़ पायी है. इधर, संध्या टोपने के परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग के साथ ही कई तरह के आरोप पुलिस पर लगा रहे हैं. उनका कहना है कि तुपुदाना थाना प्रभारी आधी रात महज दो कांस्टेबल के साथ भेजकर गलत किया है.