JMM के बागी नेता लोबिन हुए रेस, कहा- राजमहल से ही लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव
Posted on by adminरांची : झारखंड की सत्ताधारी पार्टी जेएमएम से बगावत करने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता लोबिन हेम्ब्रम ने अब खुलेआम बगावत करने का फैसला कर लिया है. बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए लोबिन ने जेएमएम के खिलाफ खुलकर कई बातें कहीं. उन्होंने कहा कि मुझे बागी कहा जाता है. मैं पूछना चाहता हूं कि झामुमो बागी है या मैं बागी हूं. उन्होंने कहा कि झामुमो के घोषणा पत्र को देखने के बाद लोगों ने झामुमो पर भरोसा जताया है. इसलिए जनता ने अपना कीमती बहुमत देकर हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद पर बैठाया. लेकिन गद्दी पर बैठने के बाद हेमंत सोरेन सिद्धांतहीन हो गये. मुख्यमंत्री बनने के बाद हेमंत सोरेन ने पार्टी के घोषणा पत्र को किनारे कर दिया. यह बात पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भूल गये.
झामुमो को दिलाई मेनिफेस्टो की याद
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन मेनिफेस्टो भूल गये कि वे कैसे और किस आधार पर मुख्यमंत्री पद पर आये, लेकिन मैं नहीं भूला. ये बातें मैं सदन के सामने रखता हूं. लेकिन इन्हीं बातों को लेकर झामुमो ने मुझे बागी घोषित कर दिया. लेकिन यह सबको मालूम है कि मैं बागी हूं या झामुमो बागी है. उन्होंने कहा कि मैं साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि लोबिन हेम्ब्रम बागी नहीं हैं, झामुमो बागी है. लोबिन ने कहा कि जमीन लूटी जा रही है, नौकरियां भी लूटी जा रही हैं. कुछ दिन पहले जूनियर इंजीनियरों के लिए वैकेंसी निकली थी, वो यहां के लोगों के लिए नहीं बल्कि बाहर के लोगों के लिए थी. शिक्षकों के लिए एक और रिक्ति थी, वह भी स्थानीय लोगों के लिए नहीं बल्कि बाहर के लोगों के लिए. मैंने यह भी कहा था कि 1932 में जिनके पास खतियानी या जो भी खतियानधारी हैं, उन्हें इन सभी नौकरियों में प्राथमिकता मिलनी चाहिए थी, पर ऐसा हुआ नहीं. जब मैंने यह मामला उठाया तो झामुमो ने मुझे फिर से बागी घोषित कर दिया.
विजय हांसदा को नहीं चाहती राजमहल की जनता
उन्होंने कहा कि जब से झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनी है, संगठन कमजोर हो गया है. मैंने कहा कि झामुमो हमेशा भाजपा से लड़ता रहा है. लेकिन बीजेपी बहुत आगे निकल गई है. उन्होंने कहा कि मैं वर्तमान में राजमहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हूं. यहां के लोगों का कहना है कि वे विजय हांसदा को नहीं चाहते. मैंने इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से बात की, लेकिन मेरी बात नहीं सुनी गयी. इस मामले पर जब हमने कांग्रेस से बात की तो कांग्रेस ने भी कहा कि अगर विजय हांसदा राजमहल से चुनाव लड़ते हैं तो हमें जेएमएम के साथ खड़े होने के बारे में सोचना होगा.
हमेशा अपनी आवाज सच के लिए उठाऊंगा
लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि मैं चाहता हूं कि जेएमएम पार्टी जिंदा रहे. मेरी बात नहीं सुनी जा रही है. हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य मिला. लेकिन हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद लॉ ऑफ नेचर के मुताबिक बसंत सोरेन या घर की बड़ी बहू सीता सोरेन को मुख्यमंत्री बनना चाहिए था, लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि झामुमो टूटने और बिकने के कगार पर है. मैं हमेशा सच्चाई के लिए आवाज उठाता रहूंगा. उन्होंने कहा कि लोगों के मुताबिक मैं आज झामुमो में नहीं हूं. लेकिन मैं निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा और जीतूंगा और अगर चुनाव लड़ूंगा भी तो सिर्फ झामुमो को जिताने के लिए. मैं झामुमो को बचाने के लिए हमेशा लड़ता रहूंगा. जिस जंगल और जमीन के लिए झारखंड राज्य का निर्माण हुआ, उसे नहीं छोड़ूंगा.