“महीला विरोधी पार्टी है भाजपा”, झामुमो ने झारखंड बीजेपी प्रभारी के वायरल ऑडियो पर दिखाए कड़े तेवर

Posted on by admin

रांची : भाजपा के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी के वायरल हो रहे ऑडियो पर झामुमो ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। इस मामले में  झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कड़े तेवर दिखाए हैं। उन्होंने कहा कि लक्ष्मीकांत बाजपेयी उत्तर प्रदेश से झारखंड में आकर महिलाओं के साथ गली गलौज कर रहे हैं। सुप्रियो ने लक्ष्मीकांत बाजपेयी को महिला विरोधी बताया। सुप्रियो ने कहा कि लक्ष्मीकांत बाजपेयी के इस कृत्य को पुलिस संज्ञान में ले और तुरंत लक्ष्मीकांत बाजपेयी को कारागार में डालने का काम करे।

सुप्रियो ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी  10 साल का रिकॉर्ड क्या है ये बताएं। जब देश जानना चाह रहा है कि 10 साल में क्या हुआ है तो भाजपा की ओर से ऐसे लोगों को भेजा जाता है जो गाली गलौज करता है। भाजपा का काम ही है गाली दो, लोगों को धमकाओ ताकि कोई हिसाब ना मांगे, कुछ ना पूछे। सुप्रियो ने कहा कि बीजेपी का काम ही यही है कि वोट नहीं दिया तो इस तरह का गाली वगैरह देने का काम करेंगे। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब देना चाहिए। सुप्रियो भट्टाचार्य ने बाबूलाल मरांडी से पूछा कि झारखंड के बीजेपी प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी के इस तरह के वक्तव्य पर क्या कहना है। उन्होंने कहा कि बीजेपी घबरा गई है इसलिए अभी तक बीजेपी ने अपना मेनिफेस्टो जारी नहीं किया है। उन्होंने कहा कि 21 अप्रैल को रांची के प्रभात तारा मैदान में होने वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा की उलगुलान रैली से भाजपा डर गई है बीजेपी।

ये भी पढ़ें : ढुल्लू महतो ने सरयू राय को भेजा नोटिस