न्याय उलगुलान रैली प्रभात तारा मैदान में आज, इंडिया गठबंधन के दिग्गज नेताओं का होगा जुटान

Posted on by admin

रांची : रांची के प्रभात तारा मैदान में इंडिया गठबंधन की ओर से आज उलगुलान रैली का आयोजन होने जा रहा है. गठबंधन में शामिल नेताओं ने महारैली में पांच लाख लोगों को शामिल होने का दावा किया है. पहले चरण के चुनाव के बाद यह झारखंड के लिए चुनावी शंखनाद होगा.

झामुमो की ओर से आयोजित इस उलगुलान महारैली में इंडिया ब्लॉक के कई दिग्गज नेता भी शामिल होंगे. मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, लालू यादव, तेजस्वी यादव, फारूख अब्दुल्ला, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, कल्पना सोरेन, उद्धव ठाकरे की प्रतिनिधि सुनीता चतुर्वेदी एक मंच से उलगुलान महारैली को संबोधित करेंगे. वहीं मोदी सरकार के खामियों को उजागर करने का काम किया जाएगा. इसके लिए जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी, सीपीआई माले के अलावा अन्य दलों के नेता एकजुट हैं.