लैंड स्कैम मामले में ED एक बार फिर रेस, रांची समेत कई जगहों पर जारी है छापेमारी, JMM नेता से हो रही पूछताछ

Posted on by admin

रांची : झारखंड में ईडी ने एक बार फिर एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. लैंड स्कैम मामले में मंगलवार सुबह 6 बजे से कार्रवाई जारी है. अब तक रांची समेत नौ जगहों पर छापेमारी की गयी है. इनमें एक झामुमो नेता का भी ठिकाना बताया जा रहा है. यह ठिकाना झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता अंतु तिर्की का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी ने जमीन घोटाला मामले में रांची समेत नौ जगहों पर छापेमारी की है. इस मामले में एहतियातन हिरासत में बंद सद्दाम से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर ईडी ने मंगलवार सुबह 6 बजे से छापेमारी शुरू की. इसमें एक ठिकाना झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता अंतु तिर्की का बताया जा रहा है. आपको बता दें कि अंतु तिर्की रांची के बरियातू में रहते हैं. बताया जा रहा है कि अधिकारी अंतू तिर्की से बरियातू स्थित जेएमएम कार्यालय के पास स्थित उनके आवास पर पूछताछ कर रहे हैं.