भाजपा के थैले में ED व CBI : सुप्रियो भट्टाचार्य

Posted on by admin

रांची : देश-प्रदेश भर में ईडी की कार्रवाई तेज है. इसे लेकर देशभर के नेताओं, खासकर विपक्षी दलों में गहरा असंतोष है. कई नेताओं ने ईडी की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. ईडी की कार्रवाई में कई नेता पहले ही जेल जा चुके हैं. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी ईडी द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद जेल में हैं. इसको लेकर झारखंड की सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी जांच एजेंसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भी प्रवर्तन निदेशालय पर कई गंभीर आरोप लगाये. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित करते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में ईडी की सारी कार्रवाई प्रधानमंत्री की साजिश के तहत की जा रही है. उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार को हथियार बनाकर काम करते हैं. सुप्रियो ने बीजेपी की तुलना कंगारू से करते हुए कहा कि बीजेपी कंगारू की तरह काम करती है. उन्होंने कहा कि जिस तरह कंगारू के पेट में थैली होती है, उसी तरह बीजेपी के भी पेट में थैली होती है. जिस थैले में ईडी और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियां रहती हैं, उसी थैले में भाजपा भ्रष्टाचारियों को भी रखती है. भाजपा इन सभी को एक साथ थैले में रखकर काम करती है ताकि जो भी जरूरत हो उसका उपयोग कर सके.

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बीजेपी ने हमारे नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी झूठे मामले में जेल में डालने का काम किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया है ताकि वह चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार न कर सकें. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल बीजेपी करती है. उन्होंने यह भी कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के पर्याय बन गये हैं.