ढुल्लू महतो ने सरयू राय को भेजा नोटिस
Posted on by adminधनबाद : धनबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी विधायक ढुल्लू महतो ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय को लीगल नोटिस भेजा है. वकालती नोटिस में कहा गया है कि या तो अपनी कही गई बातों के लिए विधायक सरयू राय माफी मांगे अन्यथा उनके खिलाफ मुकदमा किया जाएगा. विधायक सरयू राय ने धनबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ढुल्लू महतो के खिलाफ कई आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि उनके खिलाफ 50 मामले लंबित है. दो-तीन मामलों को मिलाकर 4 साल से अधिक की सजा हुई है.
नोटिस में कहा गया है कि आप यानी विधायक सरयू राय लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस फेसबुक पर कर तीन बार के लगातार बाघमारा से विधायक रहे तथा वर्तमान में भाजपा के धनबाद लोकसभा के उम्मीदवार ढुल्लू महतो पर कई तरह के अनर्गल आरोप लगाए है लेकिन इसके कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं किये गये है. वकालतन नोटिस में कहा गया है की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपने कई तरह के झूठे आरोप लगाकर हमारे मुवक्किल की छवि धूमिल करने की कोशिश की है. नोटिस में यह भी कहा गया है कि आपने कई तरह के असंवैधानिक शब्दों का प्रयोग किया है. आपका प्रेस कॉन्फ्रेंस पूरी तरह से मेरे क्लाइंट के सामाजिक छवि को धूमिल करने के लिए था. नोटिस में कहा गया है कि या तो आप माफी मांगे अथवा आपके खिलाफ मुकदमा किया जाएगा. इधर विधायक सरयू राय ने नोटिस के जवाब में कहा कि हम अपने बयान पर कायम हैं, कोर्ट में ढुल्लू को जवाब देंगे.
ये भी पढ़ें : एफएसटी अपने क्षेत्रों में सक्रियता से करें भ्रमण : के. रवि कुमार