लापता लग्जरी कारों में अर्पिता मुखर्जी के संग पार्टी करते थे पार्थ चटर्जी, जॉयराइड का भी लेते थे आनंद

Posted on by admin

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अर्पिता मुखर्जी की चार हाई-एंड कारों की तलाश कर रहा है, जो उनके टॉलीगंज की पार्किंग से गायब हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जांचकर्ताओं को पता चला है कि अर्पिता मुखर्जी और पार्थ चटर्जी उन कारों के अंदर पार्टियां करते थे। बंगाल के बर्खास्त मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में कथित तौर पर कुल 52 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं। दोनों फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं।