नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट की अगली सुनवाई तक लगी रोक
Posted on by admin
नई दिल्ली : पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित बयान से चर्चा में आई पूर्व भाजपा नेता नुपुर शर्मा की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट में अब मामले पर अगली सुनवाई दस अगस्त को होगी. तब तक के लिए सुप्रीम कोर्ट ने नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने नुपुर शर्मा की सुरक्षा को लेकर केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस दिया है.
नूपुर की ओर से दाखिल नई याचिका में कहा गया है कि कोर्ट की टिप्पणी के बाद उनकी जान का खतरा और अधिक बढ़ गया है. ऐसे में उनके खिलाफ 8 राज्यों में दर्ज मुकदमे में गिरफ्तारी से राहत दी जाए. याचिका में केंद्र के अलावा महाराष्ट्र, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर और असम को पक्ष बनाया गया है. दो जुलाई को ही कोलकाता पुलिस नूपुर शर्मा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर चुकी है. वहीं महाराष्ट्र और तेलंगाना पुलिस भी नूपुर से पूछताछ करना चाहती है.
मालूम हो कि 27 मई को एक टीवी डिबेट में नूपुर शर्मा ने पैगंबर पर विवादित टिप्पणी की, जिसके बाद देशभर में उनके बयान का विरोध शुरू हो गया. वहीं कुछ इस्लामिक देशों ने भी आपत्ति जताई. कई जगहों पर हिंसक घटनाएं भी हुईं. हालांकि, कार्रवाई करते हुए भाजपा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है.