पटना SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों को शो कॉज नोटिस जारी, एडीजी ने पूछा- ऐसा बयान क्यों दिया

Posted on by admin

पटना : पटना के एसएसपी के विवादित बयान के बाद मानवजीत सिंह ढिल्लों शो कॉज नोटिस गुरुवार को जारी किया गया है. एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने चौबीस घंटे के भीतर पूरे मामले पर जवाब मांगा है. एडीजी ने कहा कि आखिर एसएसपी ने ऐसा बयान क्यों दिया? इस बयान को लेकर एडीजी ने पटना एसएसपी से शॉ कोज नोटिस जारी किया है.

दरअसल फुलवारीशरीफ से 3 आतंकी के पकड़े गये थे जिसके बाद पटना एसएसपी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उनकी जुबान अचानक फिसल गयी. एसएसपी ने कहा कि आरएसएस की शाखा की तर्ज पर देश विरोधी तत्व तैयार किये जाते हैं. पटना एसएसपी के इस बयान के बाद राजनीति तेज हो गयी. लगे हाथों बीजेपी ने हमला बोल दिया. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल तो यहां तक कह दिए कि एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. बचौल ने पटना एसएसपी की बर्खास्तगी की मांग कर दी.

पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने फुलवारीशरीफ में मार्शल आर्ट और शारीरिक प्रशिक्षण देने की आड़ में चल रहे आतंकी प्रशिक्षण की तुलना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से कर दी. पटना एसएसपी ने कहा कि आरएसएस अपनी शाखा ऑरगेनाइज करती है लाठी की ट्रेनिंग देते हैं. उसी तरह से ये लोग भी शारिरीक प्रशिक्षण के नाम पर यूथ को बुलाकर प्रशिक्षित कर रहे हैं थे. उसी के साथ अपने एजेंडे से यूथ का ब्रेन बॉश कर रहे थे.

एसएसपी के इस बयान पर बीजेपी ने हमला बोलते हुए कहा कि अपने इंटेलिजेंस के फेल होने पर इस तरह का बयान जो देता है. ऐसे व्यक्ति को पटना का एसएसपी रहने का कोई औचित्य नहीं है.

बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि आरएसएस एक राष्ट्रवादी संगठन है जिसकी तुलना पटना एसएसपी ने आतंकवादी संगठन से किया है. उनका मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. आरएसएस एक राष्ट्रवादी संगठन है जो देश प्रेम सिखाता है. देश पर मर मिटने की जज्बा लोगों में पैदा करती है.

ऐसा बयान देने वाले अधिकारी को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. ऐसे अधिकारी पर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए. इन्हे सार्वजनिक तौर पर माफी मांगना चाहिए. एक राष्ट्रवादी संगठन पर इन्होंने उंगली उठाया है इन्हें एसएसपी क्या सिपाही रहने का अधिकार नहीं है.

मानवजीत सिंह ढिल्लों कौन हैं

 

मानवजीत सिंह ढिल्लों 2009 के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. पटना के एसएसपी बनने से पहले समस्तीपुर के एसपी थे. उससे पहले वो मुंगेर के एसपी थे. मुंगेर से पहले वो पटना में पुलिस अधीक्षक (विशेष कार्य बल) के पद पर तैनात थे. इसके अलावा, मानवजीत वैशाली जिले के एसपी भी रह चुके हैं. ढिल्लो की पत्नी हरप्रीत कौर भी बिहार कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं. मानवजीत सिंह ढिल्लों और हरप्रीत कौर की शादी साल 2011 में हुई थी. आमतौर पर उनकी गिनती बिहार के सख्त प्रशासनिक अधिकारियों में होती है.