शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आप सबों की जरूरत है : उपायुक्त
Posted on by adminराँची : शांति समिति, साझा मंच,झारखंड फुटपाथ संघ, अंजुमन इस्लामिया और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेतागण नवनियुक्त उपायुक्त राहुल सिन्हा से मुलाकात की और बुके देकर उनका स्वागत किया। मौके पर कमेटी के लोगों ने संयुक्त रूप से शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए, जमीन माफियाओं पर नियंत्रण करने, समाज में जिस तरह से युवा पीढ़ी को नशा का लत लगाया जा रहा है, उससे छुटकारा दिलाने के लिए समाज में सौहार्द, एकता, भाईचारगी की बनाए रखने के लिए पहल करने की अपील की है। मौके पर उपायुक्त राहुल सिन्हा ने कहा कि हम तभी सशक्त है जब आप समाज के बुद्धिजीवी वर्ग सामाजिक कार्यकर्तागण हमारे साथ हैं। आप लोगों के सहयोग से ही समाज के बीच फैल रही बुराइयों को कम किया जा सकता है, हमसे जो भी होगा हम करेंगे। समय-समय पर आप लोगों का सहयोग भी प्राप्त करेंगे। वहीं मौके पर अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष अबरार अहमद ने 10 जून को रांची हिंसा में घायल नदीम अंसारी के बेहतर इलाज के लिए मुख्यमंत्री द्वारा रेफर किए जाने के बाद इलाज में कुछ पैसे कमी आ रही थी, इसकी जानकारी दी। जिस पर उपायुक्त ने कहा कि हम लोग को आवेदन मिला है, इस पर आगे रिपोर्ट भेज दिया जा रहा है, संभव है कि जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा और जो अस्पताल को जो खर्च आया है उन्हें राशि उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस मौके पर अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष अबरार अहमद, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता अजय सिंह, शांति समिति एवं झारखंड फुटपाथ संघ के अध्यक्ष व झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व प्रवक्ता जितेंद्र गुप्ता, हाजी नवाब,पत्रकार परवेज कुरैशी शामिल थे।